बिहार में कोरोना की रफ़्तार हालाँकि थम गयी है. लेकिन कोरोना का कहर लगातार जारी है. आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 149 नए मामले सामने आये हैं. इनमें सबसे अधिक संख्या में मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं.
जहाँ कोरोना के 60 नए मामले सामने आये हैं. अन्य जिलों की बात करें तो बांका में 8, बेगूसराय में 8, भागलपुर में 8, भोजपुर में 1, मधुबनी में 3, मुंगेर में 3, नालंदा में 3, नवादा में 5, समस्तीपुर में 5, रोहतास में 4, सीतामढ़ी में 3 और वैशाली में 4 मामले सामने आये है. बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2755 हो गयी है.
