बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के पाटलिपुत्रा औद्योगिक क्षेत्र, पटना स्थित परिवेश भवन मुख्यालय में आज गणतंत्रा दिवस सोल्लास सम्पन्न हुआ।
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्राण पर्षद् के अध्यक्ष, डा0. अशोक कुमार घोष द्वारा पर्षद् मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज पफहराया गया। इस अवसर पर राज्य पर्षद् के सदस्य-सचिव श्री एस.चन्द्रशेखर भा.व.से, एवं पर्षद् के सभी पदाध्किारी/ कर्मचारीगण के अलावा स्थानीय नागरिक भी समारोह में शामिल थे।