26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। इस हिंसा के बाद आंदोलन को भी काफी झटका लगा है। आंदोलन बैकफुट पर है और कई संगठन आंदोलन से पीछे भी हट गए हैं। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी ग्राउंड से 15 किसानों को हिरासत में लिया है। बुराड़ी मैदान को खाली करा लिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने कहा, ’26 जनवरी को हिंसा में शामिल होने और कानूनों का उल्लंघन करने के कारण बुराड़ी के डीडीए ग्राउंड से लगभग 30 किसान सिंघू बॉर्डर की ओर चले गए हैं और अन्य किसानों (लगभग 15) को हिरासत में लिया गया है। बुराड़ी का मैदान खाली कराया जा रहा है।’