दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली के संबंध में पुलिस के साथ समझौते को तोड़ने के लिए योगेंद्र यादव, बलदेव सिंह सिरसा, बलबीर एस राजेवाल सहित कम से कम 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी किया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार उन्हें 3 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है.
गृहमंत्री अमित शाह सिविल लाइंस के दो अस्पतालों का दौरा करेंगे. उनमें से एक सुश्रुत ट्रामा सेंटर है. इस दौरान गृहमंत्री घायल पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे. गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली हिंसा के तुरंत बाद घायल पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए थे.