हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के हुई राज्य परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से चुने गए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री के द्वारा नवगठित कार्यकारिणी का गठन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है ।
प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री ने कहा कि इस बात का ख्याल रखा गया है कि सभी वर्गों और धर्म के लोगों को नई कार्यकारिणी जो गठित हुई है, उसमें सभी को उचित प्रतिनिधित्व दी गई है । बीएल बैश्यन्त्री ने कहा कि युवाओं को हमारी पार्टी में अधिक प्राथमिकता दिया गया है । क्योंकि बिहार की आधी आबादी युवा वर्ग है । मुख्य रूप से बिहार के विकास के ध्यान में रखते हुए ऐसे लोगों को सम्मिलित किया गया है, जो विकास की सोच रखते हैं । हमारी पार्टी का मुख्य नारा है “दुनिया के गरीबों एक हो और नेक बने” इस परिपेक्ष में हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जदयू के साथ गठबंधन किया है और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया है । हमारी पार्टी प्रदेश में विकास के साथ-साथ अमन और शांति के लिए प्रयासरत रहेगा । मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार भी इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं । आगामी बजट में सब बातों पर ध्यान रखा जाएगा कि रोजगार की उपलब्धता अधिक से अधिक हो, ताकि युवाओं को नियोजन मिल सके ।