मनेर प्रखंड में यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। किसान सुरेश राय, विकास कुमार , सुभाष कुमार, मनोज सिंह ने कहा कि यूरिया खाद समय पर नहीं मिलने से रबी की फसल बर्बाद होने की कगार पर है। बिस्कोमान में पिछले एक महीने से यूरिया खाद नहीं रहने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्राइवेट दुकानदार अपनी मनमानी कर रहे हैं। वो अपने ढंग से 400 से 500 रुपये बोरे यूरिया के बेच रहे हैं। जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। सूचना के बावजूद भी अधिकारी प्राइवेट दुकानदारों पर कार्रवाई करना उचित नहीं समझते हैं। वहीं यूरिया खाद नहीं मिलने से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी परमानंद सिंह ने बताया कि इंटर एग्जाम में ड्यूटी लगा हुआ है, किसानों के द्वारा सूचना मिली है। इस संबंध में वरीय अधिकारी को अवगत करा दी गई है। साथ ही बिस्कोमान मनेजर को भी निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द किसानों के बीच यूरिया खाद की वितरण किया जा सके।