आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय सभागार में युवा राष्ट्रीय जनता
दल के राज्य के सभी जिलाध्यक्षों एवं प्रधान महासचिवों की बैठक हुई। बैठक
की अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो0 कारी सोहैब एवं संचालन
युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने
किया।
बैठक को संबोधित करते हुए राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने
कहा कि राजद युवाओं के साथ मजबूती से खड़ा है। राजद नीति निर्धारण करने
वाली संस्था है उसको धरातल पर उतारने की जरूरत है, इसके लिए युवा आगे
आएं। युवा संगठन पार्टी की रीढ़ है। व्यक्ति अकेले कुछ नहीं कर सकता, आपकी
ताकत ही आपका संगठन है। इसलिए संगठन को प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक
धारदार बनायें। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का छात्र-युवाओं से
अपील है कि युवा राजद के प्रस्तावित कार्यक्रमों में शामिल होकर सफल
बनायें। केन्द्र और राज्य सरकार के जन विरोधी और किसान विरोधी नीतियों के
खिलाफ लोगों को जागरूक करें।
युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो0 कारी सोहैब ने बैठक को संबोधित करते
हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के युवा विरोधी नीतियों के विरूद्ध
एवं जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर युवा राजद चुप नहीं बैठेगी। नेता
प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जी के निर्देशानुसार बेरोजगारी और राज्य
में बढ़ते अपराध को लेकर युवा राजद शीघ्र हीं राज्यव्यापी आन्दोलन की
घोषणा करेगी।
युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने कहा
कि बैठक में संगठन की मजबूती, जनसंघर्ष और जनहीत से जुड़े मुद्दे को
आक्रमकता के साथ उठाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में विधायक मुकेश यादव, नवीन निषाद, संजय पटेल, अभिषेक चन्द्रवंशी,
विशाल यादव, फैजुर रहमान, प्रवीण पासवान, अनिल कुशवाहा, राहुल कुमार,
राकेश नायक, अमर पासवान, राजेश यादव, रहमतउद्दीन अंसारी, अरूण कुमार,
प्रवीण कुमार, विक्रांत सिंह, मशकुर खान, मो0 शम्स इम्तियाज, राजू यादव,
शिवेन्द्र तांती, संतोष मेहता सहित युवा राजद के सभी जिलाध्यक्ष एवं
प्रधान महासचिव उपस्थित थे।