एक सप्ताह पूर्व पटना के 85 वर्षीय श्री प्रह्लाद राय अग्रवाल जी के देहांत के पश्चात दधीची देहदान समिति की पहल से परिवार ने नेत्रदान करवाया I श्री प्रह्लाद राय अग्रवाल जी की आखों सें कम से कम दो नेत्रहीनों को दृष्टि मिल सकेगी। मृत्यु सुनिश्चित है परन्तु मृत्यु के पश्चात भी अमर हानें का श्रेष्ट तरीका है.नेत्रदान। ऐसे धार्मिक,परोपकारी परिवार को सम्मानित करने तथा आभार प्रकट करने आज उनके आवास संतोषा अपार्टमेंट,बन्दर बगीचा पटना पर लोकप्रिय राजनेता एवं दधीचि देहदान समिति के मुख्य संरक्षक,सांसद,पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कु0 मोदी, सचिव पदमश्री विमल जैन जी ने उनके परिवार के सुपुत्र श्री नन्द किशोर अग्रवाल जी को को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर आभार व्यक्त किया I इस अवसर पर समिति के सदस्यग पूर्व सॉलिसिटर जनरल एस०डी संजय,विवेक झुनझुनवाला, मुकेश हिसारिया,शैलेश महाजन, अरुण सत्यमूर्ति, आनंद प्रधान, रविरंजन सिंह एवं सूरज कुमार पुष्णजंलि अर्पित कर विनयजंलि अर्पित की I इस अवसर पर दादीजी न्यास समिति के अध्यक्ष, श्री अमर अग्रवाल जी भी उपस्थित थे I
समिति ने आम लोगों को आह्वान किया की महर्षि दधीचि कि इस परम्परा को सार्थक करने का प्रयास करे तथा पीड़ित मानवता कि सेवा में अपना योगदान करें।