हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की गरिमामय उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री की अध्यक्षता में संत गाडगे महाराज की जयंती समारोह हम पार्टी के द्वारा आज दिनांक 23 फरवरी 2021(मंगलवार) को समय 1:00 बजे, स्थान 12एम स्ट्रैंड रोड पटना मनाई गई ।
मांझी ने कहा कि संत गाडगे महाराज ने शिक्षा और सफाई को लेकर जो संदेश अपने किए गए कार्यों के द्वारा दिए । उनसे हमें प्रेरणा लेकर उनके जैसे व्यक्तित्व को अपने में धारण करने की जरूरत है । तभी हम उनके सपनों को पूरा कर सकेंगे । प्रदेश अध्यक्ष बीएल बैश्यन्त्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि स्वच्छता अभियान जो चल रहा है वह संत गाडगे महाराज के नाम से चलाई जाए । चुकी संत गाडगे महाराज सफाई और शिक्षा को लेकर हमेशा अभियान चलाते रहे इन दोनों क्षेत्रों में उनके नाम से योजना बनती है तो उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी l
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान, प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, रामविलास प्रसाद, पूनम पासवान, मुकेश चंद्र, महेंद्र सदा, रविंद्र शास्त्री, अनिल रजक, बेला यादव, डॉ सतनारायण शर्मा, रामनिवास प्रसाद (अधिवक्ता), इम्तियाज अंसारी, मो तनवीर रहमान, मो तनवीर उल रहमान, मो सैफुद्दीन, हरेंद्र श्रीवास्तव, राजीव नयन उर्फ बलमा बिहारी, श्रवण कुमार, आशुतोष राणा, गुंजन कश्यप, सुचित्रा देवी, मुक्तिनाथ कश्यप आदि नेताओं ने संत गाडगे महाराज जी जन्मदिन पर उनकेे तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया l