बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में विपक्ष के तेवर गरम दिख रहे हैं. विपक्षी दल के विधायक लगातार अलग-अलग मुद्दों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वाम दलों के विधायकों ने आज नीतीश सरकार से इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया.
बिहार सरकार के 64 फ़ीसदी मंत्रियों के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर वाम दल आज विधानसभा में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही साथ वाम दल सीएम से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. बता दें कि बजट सत्र के पहले दिन से ही वमदलों के सांसद लगातार सरकार को घेर रहे हैं. इस सत्र में वाम दलों के विधायकों ने सरकार को मीडिया की स्वतंत्रता के मुद्दे के साथ ही साथ नए कृषि कानून वापस लेने को लेकर भी प्रदर्शन कर चुके हैं.