एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. दरअसल भागलपुर में झूला झूल रही एक बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना भागलपुर जिले के बबरगंज थाना इलाके की है, जहां महेशपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल एक बच्ची की मौत हो गई है, जो झूला झूल रही थी. बताया जा रहा है कि बच्ची कपड़े का फंदा बनाकर झूला झूल रही थी. इस दौरान झूले का फंदा बच्ची के गर्दन में फंस गया. जिसके कारण बच्ची की मौत हो गई.
मृतक बच्ची की पहचान साक्षी कुमारी (8) के रूप में की गई है, जो रिक्शा चालक मुन्ना प्रसाद की बेटी बताई जा रही है. बच्ची मूल रूप से बड़हिया खुटहा की रहने वाली थी. साक्षी घर के पास कपड़े का झूला बनाकर झूल रही थी. इसी दौरान खेल-खेल में उसने अपनी गर्दन में कपड़े के झूले को लपेट ली. इसी बीच कपड़े के झूले का फंदा बच्ची के गले में कसता चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई.