बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को आयकर विभाग ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्म निर्माता विकास बहल के 30 ठिकानों पर तलाशी ली और तलाशी और पूछताछ के बाद अब आयकर की टीम वापस लौट गई। ये तलाशियां मुंबई और पुणे के ठिकानों पर ली गई हैं। विभाग की टीम ने फैंटम्स फिल्म्स समेत मुंबई और पुणे के 30 ठिकानों पर तलाशी ली। इसमें फैंटम फिल्म्स और इसकी पूर्व पार्टनर मधु मंटेना के परिसर भी शामिल हैं।फैंटम फिल्म्स की स्थापना 2011 में निर्देशक अनुराग कश्यप, निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने, निर्माता मधु मंटेना और यूटीवी स्पॉटबॉय के पूर्व प्रमुख विकास बहल ने की थी। बाद में 2018 में इसे बंद कर दिया गया था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप मनमर्जियां के बाद एक बार फिर साथ फिल्म कर रहे हैं। तापसी पन्नू अनुराग कश्यप की फिल्म दोबारा में काम कर रही हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था।