मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज महान साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु के जनमशती पर पुष्प चढ़ा श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा की रेणु जि आंचलिक साहित्य के बड़े पुरोधा थे और हमेशा आम जन जीवन से सरोकार रखने वाली कहनियों को एक नया आयाम दिया।
मुख्यमंत्री ने उनके उपन्यास मैला आँचल को हिन्दी साहित्य का मील का पत्थर बताया ।