हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश ने कहा कि हमारी पार्टी दलित, अति पिछड़ा और गरीबों की पार्टी है l
दानिश रिजवान ने कहा कि हमारी हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का सपना है । हर दलित अति पिछड़ा और गरीब परिवारों का अपना घर हो । जिसमें उनका पूरा परिवार एक छत के नीचे जाड़ा, गर्मी और बरसात मे रह सके।
दानिश रिजवान ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार को चौमुखी विकास की राह पर ले जाने वाले मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के साथ है । निश्चित तौर पर सरकार दलित अति पिछड़ा और गरीबों के विकास के लिए काम कर रही है।
त्रिपाठी ने कहा हम बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से महिला दिवस पर क्लास एक से लेकर ग्रेजुएशन तक हर बच्चियों को मुफ्त शिक्षा व्यवस्था देने का अनुरोध किया,उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का सपना है कि पैसे के अभाव में बच्चियों की पढ़ाई पैसा के अभाव में बीच में छोड़ना ना पड़े । क्लास 1 से लेकर ग्रेजुएट तक उन्हें मुफ्त शिक्षा सरकारी स्तर पर हो । हमें उम्मीद है कि हमारी मांगों पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जरूर विचार करेंगे।