उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले के बड़गांव थाने के डाकघर के समीप स्थित मां मंगला ज्वेलरी के मालिक की हत्या कर आठ सौ ग्राम सोना लूटकर गोपालगंज पहुंचे कुख्यात बदमाश को जिले की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाश सीवान जिले के पचरूखी थाना क्षेत्र के सराय ओपी के चाप दक्षिण टोला गांव के विक्रमा महतो का पुत्र किशोरी महतो उर्फ किशोरी नोनिया है। पुलिस की टीम ने उसके पास से एक लोडेड पिस्टल, एक मैगजीन, सात जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, दो लाख 70 हजार रुपए नगद, तीन सौ 25 ग्राम लूटे गए सोने के गहने व एक सोने की वजन करने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद की है।
मंगलवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी आनंद कुमार ने बताया कि मांझागढ़ थाने के विश्वंभरापुर गांव में किशोरी महतो उर्फ किशोरी नोनिया के आने की खबर मिली थी। इसके बाद उसे पुलिस की टीम ने दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर सीवान जिले के महादेवा ओपी के महादेवा में स्थित उसके किराए के मकान से उसके भाई अनिल महतो व भाभी प्रभा देवी को लूट के सोना व रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।