राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों एवं
जिलाध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक राजद के प्रदेश कार्यालय परिसर में
प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो0 मो0 खालिद की अध्यक्षता में हुईं।
बैठक का उद्घाटन राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने दीप
प्रज्जवलित कर किया।
बैठक को संबोधित करते हुए राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने कहा
कि देश को फासीवादी ताकतों से खतरा है। फाॅसीवादी ताकतें आरएसएस एवं
बजरंग दल जैसे कट्टरपंथी लोग देश में गंगा जमुनी संस्कृति को बर्बाद करना
चाह रहे हैं। इस देश में हिंदू और मुस्लिम की लड़ाई नहीं है बल्कि
कट्टरपंथी हिन्दू एवं उदारवादी हिन्दुओं की लड़ाई चल रही है। इस देश में
अमीरी और गरीबी की लड़ाई है। ऐसे लोगों से सावधान होने की जरूरत है जो देश
को कट्टरवाद के रास्ते पर आगे ले जाना चाह रहे हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री
शिवानंद तिवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार पूरे देश में कट्टरवाद
की हवा फेला कर अल्पसंख्यक समाज को डराने का काम कर रही है। मोदी जी की
सरकार 22 करोड़ अल्पसंख्यकों को चुनौती देने का काम कर रही है और मुल्क को
तोड़ने का काम कर रही है। आज देश में इस धारा के खिलाफ संघर्ष करने वाले
लोगों की कमी है। हमारे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव
जी ने इस संस्कृति को रोकने का काम किया जिसके कारण आज उन्हें यातनाएं भी
झेलनी पड़ रही है। इस मुल्क में समाजवाद एवं धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई लड़ी
जाने की आवश्यकता है। इस लड़ाई को लड़ने वाले लोगों का नाम स्वर्णिम
अक्षरों में दर्ज होगा अगर हम यह लड़ाई नहीं लड़े तो आने वाली पीढ़िया हमें
माफ नहीं करेगी और कहेगी कि ये लोग देश में घृणा फेला रहे थे तो आप घर
में बैठकर क्या कर रहे थे?
वहीं राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि
हमारा मुल्क हिन्दुस्तान है और मैं इस मुल्क में पैदा हुआ हंू और मैं इसी
मुल्क में मरूंगा। हमे इस मुल्क से कोई अलग नहीं कर सकता। धरती मेरी मां
है। और उन्मादी नारा लगाने वाले लोग पोपुलर हो रहे हैं। इससे इस देश के
लोगों की हानि हो रही है।
वहीं पूर्व मंत्री सह राजद प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल ने कहा कि आज कोई
सेकुलरिज्म एवं समाजवाद की बात नहीं करता। हमलोग समाजवादी आन्दोलन को छोड़
दिये हैं जिसके कारण आज देश बुरी स्थिति से गुजर रहा है। हमारे देश में
बेरोजगारी एवं गैर बराबरी की लड़ाई लड़ने की जरूरत है परन्तु हमलोग संघर्ष
नहीं कर रहे हैं, संघर्ष करने की जरूरत है।
बैठक को संबोधित करने वाले नेताओं में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय
नारायण चैधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 तनवीर हसन, विधायक अखतरूल इस्लाम
शाहीन, कामरान आलम, मो0 नेहालुदीन, मो0 समीम अहमद, मो0 युसूफ सलाउदीन,
पूर्व विधायक डाॅ0 नवाज आलम, मो0 कारी सोहैब, मो0 फैयाज आलम कमाल, निराला
यादव, मदन शर्मा, मो0 गुलाम रब्बानी, राजद नेता एजाज अहमद, खुर्शीद आलम
सिद्दिकी, मो0 अरशद, मो0 अनवर हुसैन, मो0 सलीम, मो0 रिजवान अहमद, पप्पू
खान, सदाब आलम, फिरोज आलम, मो0 आमीर, मो0 आरिस खान, सरदार रंजीत सिंह,
सरदार अमरेन्द्र सिंह संधू सहित अन्य शामिल थे।