पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेल मंडल के अंतर्गत आरपीएफ और जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ से अधिक मूल्य के नकली करेंसी को बरामद किया है।
ट्रेन नंबर 05956 डाउन में आने वाली दिल्ली-गुवाहाटी ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सुबह 10:50 पर पहुंचने के बाद अचानक ट्रेन के B4 कोच में सीट नंबर 31 के नीचे अज्ञात बैग मिलने की सूचना मिली। इसके बाद आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की टीम ने तुरंत बर्थ के नीचे पहुंचकर बैग को बरामद कर लिया। ट्रेन में सवार कई यात्रियों से पूछताछ के बाद भी किसी ने बैग के बारे में क्लेम नहीं किया।
इसके बाद बैग को जीआरपी थाना लाया गया, जहां अधिकारियों की मौजूदगी में उसे खोला गया। खोलने के बाद उसमें 2000 रुपये के कुल 50 बंडल मिले। वहीं एसबीआई के मैनेजर ने इस करेंसी को पूरी तरीके से नकली बताया है। रेलवे पुलिस ने कुल 1 करोड़ 10 हजार मूल्य के नकली नोट बरामद किए हैं। वहीं बैग में 10000 रुपये मूल्य के वैद्य करेंसी भी बरामद की गई है।
रेलवे के वरीय अधिकारियों ने इस सूचना को आईबी बनारस तथा अपने ऊपर के अधिकारियों को सूचित करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए कह दिया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मामले में त्वरित और उचित कार्रवाई की जा रही है।