राष्ट्रीय जनता दल, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह मोरवा
विधायक श्री रणविजय साहू ने वैश्य समाज को गाली देने वाले जदयू विधायक
गोपाल मंडल के बयान की कड़ी निंदा करते हुए आज विधान सभा में नीतीश कुमार
से इन्हें बर्खास्त करने की मांग की है।
श्री साहू ने कहा कि यह कैसी विडंबना है कि वैश्य समाज द्वारा दिये गए
टैक्स से सरकार विधायक को वेतन भत्ता देता है और उसी वैश्य समाज को गाली
दिया जाता है। सुशासन बाबू को शायद यह नजर नहीं आता है, अगर नजर आता तो
नीतीश बाबू चुपचाप आँख और कान मंूदकर नहीं बैठे रहते। इससे पूरा वैश्य
समाज आक्रोशित है। सुशासन बाबू अविलंब इन्हें बर्खास्त करे तथा सार्वजनिक
रूप से माफी मांगे अन्यथा पूरा वैश्य समुदाय पूरे बिहार में इसके लिए
आन्दोलन चलाएगा।