शनिवार को मंत्री रामसूरत राय के मसले पर बिहार विधानसभा में हाथापाई होने के बाद अब सदन के अंदर गतिरोध खत्म करने के लिए सर्वदलीय बैठक के बुलाई गई है.बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के कक्ष में सुबह 10 बजे से सर्वदलीय बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मंत्री विजेंद्र यादव, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री श्रवण कुमार समेत वाम दलों के दलीय नेता बैठक में मौजूद है.
बता दें कि 13 मार्च को मंत्री रामसूरत राय के मुद्दे पर घिरी नीतीश सरकार की विधानसभा में जबरदस्त फजीहत हुई थी. विधानसभा में मंत्री रामसूरत राय को लेकर आरजेडी आक्रामक दिखी और सदन में प्रश्न उत्तर काल में आरजेडी ने वॉकआउट किया और इसके पहले इस मसले पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया था.
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कार्य स्थगन प्रस्ताव जैसे ही अस्वीकार किया, तेजस्वी यादव सदन में उठ खड़े हुए. आज तेजस्वी यादव जिद पर अड़ गए कि मंत्री रामसूरत राय के मसले पर सदन में चर्चा हो.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जब शराब बरामदगी मामले में रामसूरत राय को लेकर टिप्पणी करने लगे तो डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद भी जवाब में उठ खड़े हुए. बीजेपी के विधायक भी अपनी सीट पर उठ खड़े हुए और आरजेडी और बीजेपी विधायकों के बीच सदन में जबरदस्त टकराव देखने को मिला. रामसूरत राय के बचाव में बीजेपी सदन में पूरी तरह से उतर गई. हंगामा इतना बढ़ा कि विधानसभा की कार्यवाही भोजन अवकाश के बाद तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बावजूद आरजेडी के विधायक नहीं माने. विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के बाहर से आरजेडी विधायक धरने पर बैठ गए. रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग को लेकर लगातार नीतीश सरकार की घेराबंदी जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में आज इतने नाराज हुए कि उन्होंने यहां तक कह डाला कि सदन को मजाक ना बनाया जाए. जेडीयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार भी तेजस्वी पर पलटवार करते नजर आये.
शनिवार को विधानसभा में हंगामे के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है. जानकारी के मुताबिक, सत्ता पक्ष ने यह साफ कर दिया है कि मंत्री रामसूरत राय इस मामले में सफाई नहीं देंगे. सत्ता पक्ष ने विपक्ष के मांग को ठुकराते हुए यह साफ कर दिया है इस मामले में मंत्री के तरफ से कोई सफाई नहीं दिया जाएगा.इस बैठक में डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मंत्री विजेंद्र यादव, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री श्रवण कुमार समेत वाम दलों के दलीय नेता बैठक में शामिल हुए. भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने इस बैठक को फेल बताया.