बेतिया में सोये हुए अवस्था में एक व्यवसायी की हत्या कर दी गयी। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरवत की है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुखदेव ठाकुर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वे जब अपने घर में सोये हुए थे तभी अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
बेतिया के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरवत में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यवसायी की सोये अवस्था में हत्या कर दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। सुखदेव ठाकुर की बरवत में कई दुकाने थी। रोजाना की तरह अपने काम पूरा कर वे घर लौंटे थे खाना खाने के बाद वे सोने चले गए लेकिन तभी रविवार की देर रात अपराधियों ने चाकू से गोदकर उन्हें मौत की निंद सुला दिया। इस घटना की खबर जैसे ही परिजनों को मिली मानो कोहराम सा मच गया। जिसके बाद इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।