शेखपुरा के बरबीघा से राजस्थान पुलिस ने एक बिजनेसमैन से ₹82 लाख की ठगी के मामले में तीन युवक को दबोचा। पूछताछ के क्रम में इनमें से एक युवक की संलिप्तता नहीं होने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया। अन्य दो ठगों को गिरफ्तार कर पुलिस राजस्थान ले गई। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि राजस्थान के प्रताप नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यापारी से साइबर ठगों ने ₹82 लाख की ठगी की थी। शिकायत पर राजस्थान पुलिस पिछले 3 दिनों से शेखपुरा में पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तारी की फिराक में थी।
लोकेशन ट्रैक कर ठगों को पकड़ा
बुधवार को मोबाइल लोकेशन के आधार पर साइबर क्राइम से जुड़े तीन युवकों को हिरासत में लिया गया। इसमें बरबीघा थाना अंतर्गत कुसेढी गांव निवासी विपिन कुमार सिंह के पुत्र सोनू कुमार, गंजपर मुहल्ला निवासी कालूराम के पुत्र राजू कुमार उर्फ प्रदुमन कुमार एवं मल्लाह पर मोहल्ला निवासी शिव प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार शामिल हैं। पूछताछ में दो युवकों ने ठगी करने कि बात स्वीकारी, जबकि जितेंद्र कुमार की संलिप्तता नहीं रहने पर उससे पूछताछ कर छोड़ दिया गया। साथ ही गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर विभिन्न स्थान पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई, जहां से ठगों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल के साथ-साथ अन्य कागजात भी बरामद किए गए है।
3 किस्तों में की थी ₹82 लाख की ठगी
आरोपियों ने तीन किस्तों में ₹82 लाख की ठगी की थी। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के प्रताप नगर थाना के थानाध्यक्ष भजन लाल ने बताया कि एक बिजनेसमैन से अलग-अलग किस्तों में ₹82 लाख की ठगी की गई थी। इसको लेकर पीड़ित के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसी आधार पर पुलिस छानबीन करते शेखपुरा पहुंची थी। बरबीघा पहुंचकर साइबर ठग की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की गई। तीन दिन के अंदर बुधवार को आरोपियों को हिरासत में लिया गया।