समस्तीपुर जिले में आपसी विवाद में बदमाशों ने एक शख्स की हत्या कर दी है. दो पक्षों में जबरदस्त फायरिंग की बात सामने आ रही है. इस घटना में एक अन्य शख्स गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र की है, जहां हरदासपुर दियारा इलाके में बुधवार को जमीनी विवाद में फायरिंग होने से एक पक्ष से दो लोगों को गोली लग गई. जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकिदूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे ग्रामीणों ने पटना जिले बख्तियारपुर अस्पताल में भर्ती कराया है.
मृतक की पहचान हरदासपुर गांव निवासी विद्या गोप के रूप में की गई है. जबकि उन्ही के गुट के राम निवास राय बुरी तरह से जख्मी हैं. घटना की पुष्टि मोहनपुर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने की है. जानकारी के अनुसार नंदु गोप और विद्या गोप के बीच दियारा क्षेत्र के लगभग 60 बीघे में लगी गेंहू की फसल काटने को लेकर तनाव हो गया. इसके बाद दोनो पक्ष की ओर से फायरिंग शुरू हो गई. इस फायरिंग में विद्या गोप और उनके सहयोगी राम निवास राय को गोली लगी.
कई अन्य के भी घायल होने की सूचना मिल रहीं है लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल समस्तीपुर के चार थाने की पुलिस कई घण्टो से गंगा किनारे नाव के साथ तैनात है,लेकिन किसी पुलिसवालों की हिम्मत नहीं हो रही है कि उस पार जाकर हालात का जायजा ले सके. इस संबध में जिला मुख्यालय से और भी पुलिस बल की मांग की गई है.