वैशाली जिले में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी. घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना बरंटी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, फुलहारा रेलवे गुमटी 49 के पास कुछ अपराधियों ने महिला को सरेआम गोली मार दी. गोली महिला के पेट में जा लगी जिसके बाद वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी. बाद में उसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल अपराधियों ने महिला को किस कारण से गोली मारी इस बात का खुलासा अभी नहीं हो सका है. परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.