अंकित तिवारी, अध्यक्ष उत्तर बिहार, युवा जदयू. ने प्रस विज्ञप्ति जारी कर राजद के विधानसभा मार्च पर जौरदार प्रहार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव युवाओं के नाम पर कलंक है। धब्बा है। जब राजद के नेता ही नौवीं फेल है तो कार्यकताओं का गुडागर्दी करना लाजमी है। जदयू. रोजगार को लेकर सक्रिय है। कैबिनेट की बैठक में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 लाख रोजगार के सृजन पर मुहर लगा दी है, जिसपर तेजी से काम हो रहा है, दो लाख रोजगार का सृजन हो चुका है। बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ रहे है चाहे वो सरकारी क्षेत्र हो या गैरसरकारी क्षेत्र। दोनों क्षेत्रों में अवसर बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कहा है उसे सिद्ध किया है। पिछले 15 सालों में बिहार का जो विकास हुआ है वो किसी से छिपा नहीं है। पब्लिसिटी पाने के लिए तेजस्वी यादव बिहार के युवाओं को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके बीच भ्रमजाल पैदा कर रहे हैं। आज समाजवाद के पुरोधा डाॅ. लोहिया की जयंति है और डाॅ. लोहिया हमेशा वंशवाद का विरोध किया करते थे, लेकिन आज वंशवाद के सबसे बड़े पूरोधा विधानसभा मार्च कर रहे है। 15 साल पहले राजद ने राजनीति का अपराधीकरण किया था। जिसकी सजा आज भी लालू यादव काट रहें हैं। नीतीश कुमार ने 15 सालों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, महिला सशक्तिकरण के मामले में अच्छा काम किया है। अब कानून के राज की स्थापना हुई है और कानून अपना कम बखूवी जानती है बिहार में कैदी राज से छुटकारा मिला है ये लोग दोबारा वही दौर वापस लाना चाहते हैं। लेकिन जनता अब समझदार हो चुकी है। तेजस्वी यादव ने जिस प्रकार बिहार के भोले-भाले युवाओं को दिग्भ्रमित कर कोरोना वायरण जैसे खतरनाक बिमारी के मुह में ठेलने का प्रयास कर किया है अगर बिहार में कोरोना महामारी बढ़ती है तो इसका पूरा श्रेय तेजस्वी यादव को ही जाएगा।