बिहार में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. ताजा मामला वैशाली जिले का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक का मर्डर कर दिया है. बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारी है. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
बिहार में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. ताजा मामला वैशाली जिले का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक का मर्डर कर दिया है. बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारी है. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
मृतक के परिजन शमशाद आलम का कहना है कि किसी का फोन आने पर युवक घर से निकला था, उसके बाद उसका कुछ अता पता नहीं चल सका. लेकिन दिन में घर के पास ही अर्ध निर्मित घर में युवक का शव पाया गया. शव की स्थिति देखने से पता चलता है कि अपराधियों ने युवक को गला दबा और गोली मारकर हत्या की है.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. दल बल के साथ छानबीन करने पहुंचे सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है लेकिन जांच के बाद ही घटना के कारणों के पता चल सकेगा. उन्होंने कहा बताया कि देर रात अपराधियों ने युवक को गोली मारकर हत्या की है.