भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मैच शुक्रवार यानी 26 मार्च को खेला जाना है, लेकिन इससे पहले दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. ऐसे में दोनों ही टीमों के प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेगा. पहले वनडे के दौरान रोहित शर्मा के हाथ में चोट लग गई थी. वहीं, श्रेयस अय्यर के कंधे की हड्डी खिसक गई है और वह अगले दोनों वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं. वहीं, इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन और सैम बिलिंग्स भी चोट के चलते दूसरे वनडे से बाहर हो सकते हैं.
वहीं दूसरी तरफ़ अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की क्रिकेट समिति की इस सप्ताह के आखिर में यहां होने वाली बैठक में विवादित ‘अंपायर्स कॉल’ पर चर्चा की जाएगी, जिसकी भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने आलोचना की है. आईसीसी क्रिकेट बोर्ड की बैठक 30 मार्च को दुबई में होनी है और उसी दिन मुख्य कार्यकारी मनु साहनी के भविष्य पर भी चर्चा की जाएगी.