महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती और अधिक बढ़ाने का एलान किया गया है. उद्धव ठाकरे ने 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अगर लोगों ने कोरोना को लेकर जारी नियमों का पालन नहीं किया तो सख्त पाबंदियां लगाई जाएंगी.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज राज्य के सभी जिला अधिकारी, नगर आयुक्त, पुलिस अधीक्षक और स्वास्थ्य अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की.
इसके बाद उद्धव ठाकरे ने कहा, ”मैं लॉकडाउन लगाना नहीं चाहता. लेकिन कोरोनो वायरस रोगियों की संख्या को देखते हुए अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं को कम किया जा सकता है.” उन्होंने अधिकारियों से अस्पताल में बेड और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा.
बता दें कि कल ही यानि शुक्रवार को पहली बार ऐसा हुआ जब एक दिन में सबसे अधिक करीब 36 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. राज्य में अब तक 26,00,833 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 53,795 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 22,83,037 लोग ठीक हुए हैं.
महाराष्ट्र के आंकड़े-
25 मार्च- 35,952 नए केस
24 मार्च- 31,855 नए केस
23 मार्च- 28,699 नए केस
22 मार्च- 24,645 नए केस
21 मार्च- 30,535 नए केस