बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक ताजा खबर लखीसराय जिले से सामने आ रही है, जहां बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी है. अपराधियों ने किसी धारदार हथियार से गला रेतकर युवक को मौत के घाट उतारा है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.वारदात लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र की है, जहां जानकीडीह बेलदरिया गांव बदमाशों ने एक दर्दनाक घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि जानकीडीह बेलदरिया गांव के खेत से मृतक युवक की लाश बरामद की गई है.
उधर मौत की खबर मिलते ही मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची चानन थाना की टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल लाया गया है. बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है.