दरवाजे के सामने जूठा पत्तल फेंकने का विरोध करने पर शनिवार की शाम कांटी के पानापुर करियात ओपी से चंद कदम की दूरी पर शिवनाथ ठाकुर नामक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव के दो पक्षों में तनाव है। ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। ओपी प्रभारी रमेश मिश्र ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। परिवारवालों के बयान पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस को बताया गया है कि पानापुर करियात उच्च विद्यालय के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच था। इसी दौरान मीट-चावल खाकर युवकों ने जूठा पत्तल शिवनाथ के दरवाजे के सामने फेंक दिया। शाम में मजदूरी कर घर लौटने के बाद शिवनाथ ठाकुर ने यह देखकर विरोध जताया तब कुछ युवक उससे उलझ गए।
इसी दौरान बल्ले व विकेट से शिवनाथ ठाकुर की पिटाई शुरू कर दी। जिससे शिवनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। हत्या की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजन व ग्रामीण ओपी पर जुट गए। तनाव को देखते हुए कांटी व करजा पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस वहां कैंप कर रही है।