आज भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में तीसरा वनडे खेला जाना है. यह मैच दोपहर 01:30 बजे शुरू होगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जो भी टीम आज जीतेगी, सीरीज उसके नाम हो जाएगी. ऐसे में टीम इंडिया आज कुछ बदलाव के साथ विश्व चैंपियन का सामना कर सकती है.
तीसरे वनडे में भी इंग्लिश टीम की कप्तानी जोस बटलर ही करेंगे. दरअसल, इस मैच में भी नियमित कप्तान इयोन मोर्गन टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, इस मुकाबले के लिए सैम बिलिंग्स फिट हैं, लेकिन कप्तान बटलर विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे.
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्ण और टी नटराजन.
विराट कोहली ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की जगह आज टी नटराजन को मौका मिला है. वहीं इंग्लैंड ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है. टॉम कर्रन की जगह आज टीम में स्पीड स्टार मार्क वुड की वापसी हुई है.
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, सैम कर्रन, लियाम लिविंग्स्टोन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टोप्ले और मार्क वुड.