जिले में होली के मौके पर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। घरेलू विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या केवल इसलिए कर दी क्योंकि उसमें होली जैसे त्यौहार में खर्च के लिए पति से पैसे की मांग की थी। घटना पिपरिया थाना इलाके के मुड़ बढ़िया गांव की है यहां ललन यादव नामक एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक ललन यादव ने अपनी 30 साल की पत्नी सोहिता देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों के बीच होली पर्व में खर्चे के लिए रुपए को लेकर विवाद हुआ था।
बताया जा रहा है कि ललन यादव गांव में ही जोगीरा के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात के वक्त घर लौटा था। घर लौटने के बाद पत्नी ने होली में खर्च के लिए ललन से पैसे की मांग की इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। घरेलू कलह से परेशान ललन ने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया। ललन और सोहिता के दो बेटा और एक बेटी है। मृतका के भाई की तरफ से पिपरिया थाने में मामला दर्ज कराया गया है। इसमें ललन यादव के साथ-साथ उसके पिता राजेश्वरी यादव, सास टुल्ला देवी को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पिपरिया थानाध्यक्ष राज कुमार साहू के मुताबिक के मायके वालों की सूचना पर दो घंटे तक शव की तलाश से की गई लेकिन मृतका का शव नहीं मिला। इसके बाद जब उसके बेटे से पूछताछ की गई तो उसने सारी बात बता दी। शव को नदी से बरामद कर लिया गया है और मामला दर्ज कर दोषी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दोनों की शादी साल 2007 में हुई थी।