एसटीएफ ने दो कुख्यात को गिरफ्तार किया है। दोनों पूर्णिया के आतंक थे और इनकी गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। अपराधियों के पास से कट्टा और गोलियां भी बरामद हुई है। एडीजी अभियान सुशील खोपड़े ने गिरफ्तारी की पुष्टी की है।
एसटीएफ के मुताबिक पूर्णिया के शिशवा निवासी भूषण यादव और मैजमपट्टी के रहनेवाले अखिलेश यादव की तलाश पुलिस को लम्बे समय से थी। पूर्णिया के रघुवंशनगर में इनकी मौजूदगी पर छापेमारी की गई और दोनों पकड़े गए। तलाशी के दौरान इनके पास से 2 कट्टा, 5 गोली, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद हुआ था। दोनों को पूर्णिया पुलिस के सुपूर्द कर दिया गया है।
हत्या के 6 मामलों समेत 13 वारदात में तलाश
अखिलेश और भूषण पेशेवर अपराधी हैं। रघुवंशनगर ओपी में ही इनपर हत्या की 6 घटनाओं समेत 13 मामलों में दर्ज हैं। दोनों पूर्णिया और आसपास के इलाके में आतंक का पर्याय थे। हत्या के अलावा, हत्या के प्रयास, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में पुलिस को इनकी तलाश थी।