महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को राज्य में नए मामलों का आंकड़ा 57 हजार को पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,074 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 222 और मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में 50 हजार से अधिक इन नए केस के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 30,10,597 पहुंच गया है। नए केस बढ़े तो एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। फिलहाल राज्य में कोरोना वायरस के 4,30,503 एक्टिव केस हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 27,508 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। जिसके बाद रिकवरी का आंकड़ा 25,22,823 पहुंच गया है।
वहीं, अकेले मुंबई में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 11,163 नये मामले सामने आये जिससे महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,52,445 हो गई। यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने दी। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक बयान में कहा कि 25 और मरीजों की मौत होने के साथ ही महानगर में मृतक संख्या बढ़कर 11,776 हो गई। अस्पतालों से कुल 5,263 मरीजों को छुट्टी दी गई, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,71,628 हो गई।
बीएमसी ने कहा कि रविवार को शहर भर में 43,597 जांच की गई जिससे यहां अभी तक की गई जांच की संख्या बढ़कर 42,49,175 हो गई। बयान में कहा गया है कि मुंबई जिले में कोविड-19 से ठीक होने की दर 82 प्रतिशत है। वहीं मामलों के दोगुना होने की दर 42 दिन है।