बिहार के वैशाली जिले में किन्नरों ने खूब बवाल काटा. किन्नरों ने बारात जा रहे एक दूल्हे और उसके परिजनों से खूब मारपीट की. मारपीट का यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
घटना वैशाली के सराय थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप की है. बताया जा रहा है कि बारात जा रहे कार सवार दूल्हे और उसके परिजनों से सराय टोल प्लाजा के पास किन्नरों के द्वारा बख्शीश में पैसे मांगे जा रहे थे. किन्नरों ने मोटी रकम की मांग की थी. लेकिन बारातियों ने पैसे देने से इनकार कर दिया. गाड़ी को आगे बढ़ाते हुए टोल प्लाजा से थोड़ी दूर पर बाराती पेट्रोल पंप पर पहुंचे, जहां दूल्हे के लिए सजी कार तेल लेने के लिए रुकी थी.
तभी किन्नरों का झुंड पेट्रोल पंप पर पहुंच गया. टोल प्लाजा से पेट्रोल पंप आने के दौरान एक किन्नर की इसी गाड़ी के टक्कर हो जाने का आरोप लगाते हुए कार सवार दूल्हे और उसके परिजनों के साथ उलझ गए और मारपीट करने लगे.
पेट्रोल पंप पर किन्नरों का हंगामा काफी देर तक चलता रहा. हंगामा के कारण लोगों की भीड़ जुट गई. किन्नरों द्वारा मारपीट, हंगामा की सूचना मिलते ही सराय पुलिस मौके पर पहुंची. किन्नरों के झुंड को बेकाबू होता देख दूल्हे की कार तेजी से वहां से भाग निकली, जिसके बाद किन्नर और आक्रोशित हो गए. पेट्रोल पंप पर हंगामा करने लगे. बाद में पेट्रोल पंप कर्मियों द्वारा समझाए-बुझाने जाने के बाद किन्नरों का झुंड वहां से भाग निकला.