खबर पटना से है जहां मरीज की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ किए जाने का एक मामला सामने आया है। हालांकि यह मामला दिखवारा बीडीओ से जुड़ा है जिन्हें प्राइवेट क्लिनिक में एक्सपायर्ड इंजेक्शन लगा दिया गया। इंजेक्शन लगाए जाने के बाद दिघवारा बीडीओ की तबीयत बिगड़ गयी।
जिसकी शिकायत उन्होंने पटना डीएम और एसएसपी से की। शिकायत के बाद ड्रग्स विभाग की टीम ने बोरिंग रोड स्थित निजी क्लीनिक में छापेमारी की। इस दौरान कई एक्सपायर्ड दवाईयां बरामद की गयी। क्लीनिक से 2020 की एक्सपायर्ड दवाएं भी जब्त की गयी है।
पुलिस के साथ ड्रग्स विभाग की टीम को देख इलाके के लोग कुछ देर के लिए समझ ही नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या है। लेकिन जब लोगों ने जब्त दवाइयों को देखा तब जाकर पूरा मामला समझ में आया। दिखवारा बीडीओ ने इसकी जांच किए जाने की मांग की है।