एबी केबल लगाने को लेकर 11 केवीए कॉपरेटिव फीडर से अशोक नगर पीएसएस सोमवार की सुबह नौ से 11 बजे तक बंद रहेगा। इससे इसबीच चांगर, कोऑपरेटिव कॉलोनी, अशोक नगर की बिजली बंद रहेगी। वहीं 11 केवीए वेस्ट फीडर से करबिगहिया पीएसएस दोपहर 12.30 से ढाई बजे तक बंद रहेगा। इससे इस बीच खासमहल, चिरैयाटांड़, करबिगहिया, टीपीएस कॉलेज की बिजली गुल रहेगी।