बिहार में शराबबंदी के बावजू भी शराब बिक्री की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला बिहार के नवादा जिले का है. यहां शराब माफियाओं ने एक महिला की हत्या कर दी है. शराब बिक्री का विरोध करने पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. यहां केनासराय गांव में शराब के धंधे का विरोध करने पर शनिवार की रात महिला की पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला की पहचान गिरिजा देवी के रूप में की गई है, जो केनासराय गांव के रहने वाले अर्जुन चौधरी की पत्नी बताई जा रही है. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपित चंद्रिका चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस घटना को लेकर पुलिस ने हालांकि शराब बिक्री के विरोध में वारदात से अंजाम देने से इनकार किया है. पुलिस के अनुसार हत्या भूमि विवाद में की गई है. जबकि मृतक महिला गिरिजा देवी के बेटे दीपक कुमार ने बताया कि उसकी मां घर के दरवाजे के पास शराब की बिक्री किए जाने का विरोध करती थी.
उसने बताया कि चंद्रिका चौधरी दरवाजे के पास शराब की बिक्री करता है. रात में भी मां ने उसे शराब बेचने से मना किया. इस पर वह उलझ गया. इसके बाद घर गया और लाठी-गड़ासा लेकर आ गया. साथ में उसके स्वजन मनीष कुमार और निकेश कुमार भी थे. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से छानबीन कर रही है.