हाजीपुर के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में दो स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी है। घायल कारोबारियों को स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि अपराधियों ने दो स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारी है।
घायल व्यवसायी की पहचान पुनीत कुमार और अविनाश कुमार के रुप में हुई है। जो वैशाली के रहने वाले हैं। अपराधियों ने अविनाश को तीन गोली तो वही पुनीत को एक गोली मारी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। फिलहाल दोनों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। इस घटना के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। वही इस पूरे मामले की पुलिस छानबीन कर रही है।