प्रदेश जदयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने आरोप लगाया है कि अमीरी का नशा सब कुछ बर्बाद कर देता है। परिवार के सभी सदस्यों की तरह, तेजस्वी यादव को भी ये नशा अपनी गिरफ्त में ले चुका है। आखिर हो भी क्यूं नहीं, बचपन से जो देखते आएं, वहीं सिखा। निखिल मंडल ने कहा कि आज इस बात का खुलासा खुद उनके बड़े भाई ने कर दिया है। तेजप्रताप यादव ने मीडिया को साफ बता दिया की कैसे तेजस्वी अपने सलाहकार के जरिए दिल्ली में मॉल बना रहे हैं।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि सभी जानते है बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनाने का सपना तेजस्वी यादव ने देखा था पर आईआरसीटीसी घोटाला के उजागर होने के कारण वह सपना टूट गया। लेकिन अब तेजस्वी यादव मॉल बनाने का सपना दिल्ली में पूरा कर रहे हैं।
निखिल मंडल ने आरोप लगाते हुए कहा कि खुद को गरीबों का नेता बताने वाले तेजस्वी, उन्हीं गरीबों के पैसे से अरबों का मॉल बना रहे। इसे उनके सगे बड़े भाई ने सबके सामने इसे खोल दिया है, तो क्या तेजस्वी जी को राजनीति से संन्यास नहीं लेना चाहिए? अब ये महज आरोप नहीं है। उनके तथाकथित ‘कृष्णा’ ने ही ये बातें कही हैं। कहा कि आखिर यह परिवार कब तक गरीब की राजनीति कर खुद की गरीबी मिटाता रहेगा?