बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 55.02 फीसदी मतदान हुआ। गया में सर्वाधिक 63.50 फीसदी व सीवान में 63.25 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शाम 5 बजे तक का जो आंकड़ा मुहैया कराया, उसमें सात जिलों का महिला और पुरुष का अलग-अलग प्रतिशत नहीं था। शेष 27 जिलों में महिलाओं का प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा है। दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों की 692 पंचायतों में वोटिंग हुई। आयोग के आयुक्त डॉ. दीपक कुमार ने बुधवार को आयोग परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के दौरान बक्सर के राजपुर में बूथ संख्या 101 पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी को मतदान में गड़बड़ी करने के आरोप में तत्काल हटा दिया और उनके खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई और दूसरे पदाधिकारी को मतदान के संचालन के लिए तैनात किया।
वहीं, आयोग ने अररिया के भरगामा प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत स्थित बूथ संख्या 87 पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी द्वारा जमीन पर बैठकर मतदान कराने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। अररिया के ही 264 व 264 ए बूथों पर पंच-सरपंच के चुनाव को लेकर मतपत्र (बैलेट) पेपर खो देने के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया और मतदानकर्मियों पर विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।